इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड ने ऐसा कहर बरपाया कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। ट्रेविस हेड के ताबड़तोड़ शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ 316 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया बल्कि वनडे में लगातार 13वीं जीत दर्ज कर रिकॉर्ड भी बनाया। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने बेन डकेट के 95 रन और विल जैक्स के 62 रनों के दम पर 49.4 ओवर में 315 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। एडम जाम्पा और मार्नश लाबुशेन ने 3-3 विकेट लिए।
हेड ने नया रिकॉर्ड बनाया
इंग्लैंड के 315 रनों के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही उसने मिशेल मार्श के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड ने एक छोर संभालते हुए मार्नश लाबुशेन के साथ मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि 316 रनों का लक्ष्य महज 44 ओवर में ही हासिल कर लिया गया।
ट्रैविस हेड ने महज 129 गेंदों पर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए 154 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 20 चौके और 5 छक्के निकले। इस पारी की बदौलत उन्होंने नया इतिहास रच दिया। दरअसल, ट्रैविस हेड ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस तरह वह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। यह हेड का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2022 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी।
रोहित का रिकॉर्ड टूटा
इतना ही नहीं, हेड नॉटिंघम में वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई थी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वनडे मैच में सर्वोच्च स्कोर
- 161* – शेन वॉटसन, मेलबर्न, 2011
- 154* – ट्रैविस हेड, नॉटिंघम, 2024*
- 152 – ट्रैविस हेड, मेलबर्न, 2022
- 145 – डीन जोन्स, ब्रिस्बेन, 1990
- 143 – शेन वॉटसन, साउथेम्प्टन, 2013
एकदिवसीय मैच की एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
- 24 – डेविड वार्नर बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2016
- 21 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, वानखेड़े, 2023
- 20 – ट्रैविस हेड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*
ट्रैविस हेड ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 शतक लगाए हैं। जब भी हेड ने शतक लगाया है, ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सफ़र कब तक जारी रहता है।