मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
दिनांक 13.11.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव महोदय के कुशल निर्देशन में यातायात जागरूकता माह नवम्बर 2024 के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उन्नाव में प्रशिणाधीन शिक्षक-शिक्षकाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में सभी शिक्षक-शिक्षकाओं को अवगत कराया गया। यातायात नियमों का पालन न करने के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई गयी। आधुनिक तकनीक से कैसे इसको कम किया जाये इस पर भी विशेष चर्चा की गयी। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य, उ0नि0 तिलक सिंह, मु०आ० भूपनारायण, आ०चा० सारिक, ई-चालान एडमिन रजत वर्मा व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात नियमों सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण किया गया। यातायात माह के तहत गाँधीनगर तिराहा पर उ०नि०टी०पी० अवध नारायण सिंह, छोटा चौराहा पर उ०नि०टी०पी० संतोष कुमार सिंह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया पर तीन सवारी/बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाये जाने वाले वाहनों एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया। आज की प्रवर्तन कार्यवाही मे कुल 80 ई-चालान यातायात पुलिस द्वारा किये गये।