झांसी महानगर:सुशासन सप्ताह प्रशासनिक गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

झांसी दिनांक 21 दिसम्बर 2024
——————-

सुशासन सप्ताह प्रशासनिक गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर में किया प्रतिभाग

राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी भ्रमण के दौरान किसानों को जागरूक करते हुए किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनवाना सुनिश्चित करें

शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरा पूर्ण सुविधाओं के साथ संचालित किए जाएं, कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले

गौशाला एवं गो आश्रय स्थलों पर गोवंश को ठंड से बचाए जाने के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दिए निर्देश, गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी संवेदनशीलता बरतें, फील्ड ऑफिसर पर करें कार्यवाही ताकि निस्तारण में गुणवत्ता आए

लाभार्थीपरक योजना अंतर्गत लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें

भूमि विवाद संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त, मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करने के दिए निर्देश

——————

झांसी : जिलाधिकारी  अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुधा सिंह की मौजूदगी में तहसील मऊरानीपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फील्ड ऑफिसर को भी संवेदनशील होकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाए, साथ ही निस्तारण के सम्बंध में फीडबैक भी लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।आज तहसील सभागार में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने एग्रीस्टैक योजना के तहत कृषि व राजस्व विभाग द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी के लिए कैंप का आयोजन करते हुए फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी जरूर बनवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ पाए।
उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। उन्होंने जिले के सभी किसानों से नजदीकी जन सेवा केंद्र व राजस्व गांव में आयोजित होने वाले कैंप में उपस्थित होकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लेने की अपील की है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने मऊरानीपुर तहसील सभागार में निर्देश दिए कि शीतलहर की दृष्टिगत नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में रैन बसेरा पूर्ण सुविधाओं के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा की कोई भी असहाय निर्बल व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले। इसी क्रम में उन्होंने अधिशासी अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को क्षेत्र में समस्त गोशाला/गो आश्रय स्थलों पर भी गोवंश को ठंड से बचाने हेतु पर्याप्त उपाय किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने तहसील मऊरानीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर में आए भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में पुलिस 107/16 की कार्यवाही करे, धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आज शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए उन्हें गंभीरता से लिया और मौके पर संयुक्त टीम को रवाना करते हुए निर्देश दिए की जांच आख्या एक दिवस में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी  अविनाश कुमार को संपूर्ण समाधान दिवस पर श्री रामपाल पुत्र दमरू लाल ने बताया कि नगर पालिका गैरिज मोहल्ला पटवारीपुरा के पीछे सरकारी नाले की जमीन है, जिसे दबंग व्यक्तियों जो बहुत पैसे वाले और ताकतवर तथा भू-माफिया हैं। उक्त भूमी पर पुत्तन खेवरिया निवासी मोहल्ला पुरानी नाझाई कस्बा मऊरानीपुर द्वारा अवैध कब्जा कर नाले की जमीन बेची जा रही है। जिसे रोका जाए। जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को निर्देशित करते हुए कहा के मौके पर जाकर स्वयं जाँच करें और नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।।इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुधा सिंह, एसडीएम  गोपेश तिवारी, पीडी डीआरडीए  राजेश कुमार, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————–

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share