नौतनवा / महराजगंज(आज) सरोजिनी नगर स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गई महिला के साथ मारपीट के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कोटेदार और उसके सहयोगी अब उस पर सुलह का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर निवासी रेनू पत्नी रमेश ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीते बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे वह सरोजिनी नगर स्थित कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गई थीं। वहां उन्हें चावल और गेहूं में मिलावट दिखाई दी। जब उन्होंने साफ राशन की मांग की तो कोटेदार ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और थप्पड़ मारते हुए बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया।
घटना के समय महिला के रोने-बिलखने पर आसपास के लोग जुटने लगे, जिन्हें देखकर कोटेदार हत्या की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। महिला ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
रेनू का आरोप है कि उसी शाम करीब 7 बजे कस्बा चौकी इंचार्ज उनके घर आए और धमकाते हुए बोले कि अगले दिन सुबह 10 बजे थाने पहुंचो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद रात करीब 10 बजे कोटेदार अपने 6-7 साथियों के साथ जबरन घर में घुस आया और तहरीर वापस लेने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर कोटेदार ने रेनू का गला दबाने की कोशिश की और साथियों सहित जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर शिकायत वापस नहीं ली गई तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
पीड़िता ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता पर सुलह का दबाव, जान से मारने की मिल रही धमकी
Share