भूखे को भोजन कराना ही सबसे बड़ा पुण्य
झांसी! मानवता की मिसाल बना मसीह भंडारा,भंडारे के माध्यम से सैकड़ो लोगों ने आज अपनी भूख मिटाई आपको बताते चलें कि आज कल कड़ाके की सर्दी के कारण गरीब लोगों को रोजी-रोटी कमाना मुश्किल हो रहा है तथा भोजन ही मनुष्य की बड़ी आवश्यकता है भारत ही एक हमारा ऐसा देश है जहां पर सभी धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और इस देश में किसी के साथ भेदभाव नहीं है भारत देश विश्व में एक अपनी पहचान बना चुका है आज जिला अस्पताल के पास सिटी चर्च में आज डीन ऑफ़ झाँसी रेव्ह.राजेन्द्र सिंह के पुरोहिताई निर्देशन में नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारा एवं विश्व शान्ति के लिए विशेष आराधना आयोजित हुई जिसमें धर्म उपदेश देते हुए डीन ऑफ़ झाँसी रेव्ह.राजेन्द्र सिंह ने कहा की भंडारे का एक मात्र उद्देश्य है की विश्व में प्रेम एकता और शान्ति स्थापित हो क्यूँकी प्रभु यीशु ने स्वयं दीन दरिद्र निर्धन,असहाय और भूखे-प्यासे लोगों की सेवा की किसी भूखे व्यक्ति को भोजन खिलाना पुण्य कार्य है यह भण्डारा पूर्णत ऐच्छिक योगदान से किया गया सिटी चर्च के मुख्य प्रवेश द्वारों पर राहगीरों को पूडी सब्ज़ी और बूंदी का प्रशाद सप्रेम वितरित किया गया इसका संचालन लविन मसीह व डॉ.सैमसन सिंह ने संयुक्त रूप से किया एवं आभार नवीन प्रशाद ने व्यक्त किया इस अवसर पर राजेश क्रोज़र एज़्रा ऑलिवर आशीष धवल रोजलिन विभा निर्मला जॉन डिम्पल सिंह ओशीन मीना सिंह जिव्या सविता मसीह रूही सीमा रामू मसीह राजेश फिलिप्स आदि श्रधालू उपस्तिथ रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।