जोफ्रा ने अपना आखिरी वनडे मार्च 2023 में खेला था
साल 2019 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले जोफ्रा आर्चर ने उस साल आयोजित हुए वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर भी फेंका था। जोफ्रा ने अभी तक सिर्फ 21 वनडे मैच ही खेले हैं, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनका चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहना है। जोफ्रा ने इस साल टी20 विश्व कप के दौरान वापसी की थी, जिसके बाद से वो अब तक इसी फॉर्मेट में खेलते नजर आए हैं। वहीं जोफ्रा ने 21 वनडे मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैरी ब्रूक ने जोफ्रा की वापसी पर खुशी जाहिर की और अपने बयान में कहा कि वो हमारे सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और मैं नेट्स में भी उनका सामना करने से ज्यादा बचता हूं। उन्हें सीमित ओवरों के फॉर्मेट में काफी अनुभव है, इसलिए मैं उनके साथ खेलने के लिए काफी उत्सुक भी हूं।
जरूरत पड़ने पर जोफ्रा को 10 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ सकती है
बीबीसी स्पोर्ट को दिए अपने बयान में हैरी ब्रूक ने जोफ्रा आर्चर के कार्यभार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें पूरे 10 ओवर गेंदबाजी भी करनी पड़ सकती है। जोफ्रा का प्रदर्शन इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में वह टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हो सकते हैं।