अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर जी का अस्थि कलश आया प्रयागराज और किया गया संगम में प्रवाहित
वैश्य समाज के लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प चढ़ाकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय गौरी शंकर केसरवानी,अमरावती, महाराष्ट्र का अस्थि कलश उनके चचेरे भाई संतोष कुमार केसरवानी, भतीजा गौरव केसरवानी, रिश्तेदार अरविंद केसरवानी, बैजनाथ केसरवानी अपने और अन्य मित्रों के साथ अमरावती से लेकर सुबह प्रयागराज पहुंचे। सुबह 7 बजे अस्थि कलश को दर्शनार्थ एवं पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु केंद्रीय कार्यालय 20 मीरगंज चौक, प्रयागराज केसर विद्यापीठ के प्रांगण में रखा गया। तदोपरांत हस्ती कलश का विसर्जन संगम में उनके परिजनों के द्वारा प्रवाहित किया गया
पुष्पांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक शिवकुमार वैश्य, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्र केसरवानी, राष्ट्रीय प्रबंध मंत्री विनोद कुमार एडवोकेट, केसर विद्यापीठ के प्रबंधक डॉक्टर ओपी गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी, प्रदेश मंत्री अशोक कुमार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार केसरवानी, जिलाध्यक्ष- प्रयागराज नारायन केसरवानी, प्रयागराज नगर मंत्री राजेश कुमार केसरवानी, नगर कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र केसरवानी, धर्मेन्द्र केसरवानी , संतोष कुमार केसरवानी, अंशू केसरवानी, अनिल कुमार केसरवानी, नितेश कुमार गुप्ता सहित समाज के अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया
Share