झांसी! आज रामराजा सरकार समिति के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर मुख्य यजमान सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि श्री राम राजा सरकार सेवा समिति के तत्वाधान में कुँवार डिमान हरदौल जू महाराज श्री पठलेश्वर महादेव के मंदिर पर 32 वें भंडारे का आयोजन आगमी 25 दिसम्बर को किया जा रहा है. इसके साथ ही 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष के आयोजन 12 दिवसीय आयोजन है जिसमे हज़ारों की संख्या में श्रद्धांलुओं के शामिल होने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के आयोजन में सर्वप्रथम 15 दिसंबर रविवार को दोपहर 2 बजे से भागवत कथा की कलश यात्रा प्रेम नगर थाना से शुरू होकर नगरा भ्रमण करते हुए पठलेश्वर महाराज वर्क शॉप के पास किया जायेगा इसके बाद अगले दिन से शम्भूशरण लाटा महाराज के मुखारविंद से भक्त श्री राम कथा का श्रवण करेंग. कार्यक्रम में विशेष आकर्षण ग्वालियर के कलाकारों के द्वारा हनुमान जी का विशाल स्वरूप धारण करना होगा इसके साथ ही शिव पार्वती विवाह प्रसंग की कथा ध्यान केंद्रन का बिंदु रहेंगे. कथा के समापन दिवस पर श्री राम के राज्यअभिषेक के प्रसंग की कथा सुनाई जाएगी. इस दौरानशशि भूषण कंपनी जगदीश कौशल हेमंत बडोनिया सुनील अग्रवाल अनिल सिंह रवि शर्मा अनुराग शर्मा शंकर लाल चौरसिया आदि मौजूद रहे तथा अंत में हरी कृष्ण चतुर्वेदी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।