नौतनवा/महराजगंज: सूरज कुमार अग्रहरि पुत्र विजय कुमार अग्रहरि निवासी जयप्रकाश नगर ने थाने में तहरीर देकर अपनी पल्सर बाइक शुक्रवार देर रात चोरी होने की सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है। मामला कस्बे के जयप्रकाश नगर का है जहां के रहने वाले सूरज अग्रहरि ने थाना समाधान दिवस में तहरीर देकर अपने घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल के चोरी होने की शिकायत की है,अपने दिए तहरीर में सूरज ने बताया कि शुक्रवार की शाम 7 बजे हम प्रार्थी घर आए और घर के दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर अंदर काम से गए, उसके बाद अस्पताल चौराहे की तरफ टहलने चले गए देर रात 10 बजे घर आकर देखा तो घर के सामने गाड़ी खड़ी नहीं थी घर वालों से और आसपास पूछने पर पता चला की गाड़ी कोई नहीं ले गया है।काफी ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु गाड़ी नहीं मिली। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।