बच्चों को पढ़ने की दो रहा। बंद करो बाल विवाह-सुरेंद्र कुमार
झांसी।महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेस(5) के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय झांसी मुख्य विकास अधिकारी झांसी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी झांसी के निर्देशानुसार आज दिनांक 21.10.2024 को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया सभी को बताया गया भारत सरकार द्वारा निर्धारित लड़की की शादी की उम्र 18 से ऊपर होना चाहिए और लड़के की शादी उम्र 21 साल से ऊपर होना चाहिए अगर कोई व्यक्ति बाल विवाह करवाता है तो उसको कानूनी सजा व जुर्माना भी लगाया जा सकता है अगर आपको बाल विवाह की सूचना मिलती है तो आप तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दे सकते है आपकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा और उन सब को बताया गया कि बालिका को बालक के समान दर्जा देकर उसके भविष्य को उज्जवल बनाएं और बेटी को भी बेटों की तरह ही पढ़ाई करवानी चाहिए। जिससे कि वह भी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन योजना, बाल अधिकार उन्मूलन, घरेलू हिंसा से महिलाओं का आरक्षण अधिकार 2005, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल विकास सम्मान कोष कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न हेतु विशाखा समिति और साथ में वन स्टॉप केंद्र के कार्य प्रणाली के बारे में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कर प्रणाली के बारे में पूर्ण रूप से बताया गया और वहां प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई तथा 18 वर्ष से कम बालक बालिकाओं के साथ हो रही हिंसा से बचने उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने की जानकारी दी गई और साथ ही बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया गया चाइल्ड हेल्पलाइन टीम सदस्य द्वारा 1076,112,1098,1090,181, सभी टोल फ्री नंबर के प्रति भी जागरूक किया गया। सरकार द्वारा चल रही समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और उनको बताया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में बालिकाओं को संरक्षित एवं सशक्त बनाना है और इसी के साथ ही बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया।चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से पीयूष पटेल,रेखा,हिमांशु, वन स्टॉप सेंटर से प्रीति त्रिपाठी,प्रियंका, जया कुशवाहा, जन साहस से प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।