कुछ विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र पर आधे घंटे विलंब से पहुंचे विद्यार्थियों से मिलकर ढांढस बंधाया, भरोसा दिलाया जल्दी उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी-कलेक्टर श्री कोचर
सोशल मीडिया पर कई प्लेटफार्म ऐसे हैं, जिनको साइबर पुलिस को दिया हुआ है, साइबर पुलिस उनकी निगरानी कर रही है
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज कुछ विद्यार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर आधे घंटे से भी अधिक विलंब से पहुंचे और प्रात: 9:10 बजे या उसके बाद पहुंचे जिससे वह परीक्षा देने से वंचित रह गए, इन विद्यार्थियों से मिला था, उनको ढांढस बंधाया, मेरी टीम उनसे मिली उनको हमने भरोसा दिलाया है, की जल्दी उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी और अगर वह मेहनत करेंगे तो बहुत अच्छे तरीके से क्लियर भी कर पाएंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा विद्यार्थियों को यह समझाना पड़ेगा की परिक्षाओं का अपना ही एक अनुशासन है, और यदि हम समय पर नहीं पहुंचते हैं, यह हमारे भविष्य के लिए कितना परेशान करने वाला विषय हो सकता है। परीक्षाओं का निर्धारित समय प्रात: 9 बजे से, दोपहर 12 तक पेपर होता है, प्रात: 8:30 बजे तक विद्यार्थियों को किसी भी हालत में परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाना चाहिए। इस तैयारी से अपने घर से निकले अनुमान लगाकर की प्रात: 8:30 बजे तक किसी भी हालत में पहुंच जायें, इससे भी जल्दी पहुंच जाना चाहिए लेकिन 8:30 बजे तक पहुंच ही जायें।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा 10 मिनिट का अधिकार केंद्राध्यक्ष को होता है, यदि कोई बहुत ही आकस्मिक परिस्थिति किसी के सामने निर्मित हुई है, यदि उस कारण से वह व्यक्ति नहीं आ पाता है, जैसे यदि किसी विद्यार्थी का एक्सीडेंट हो गया हो या कोई गंभीर रूप से बीमार हो गया हो, तो ऐसी परिस्थितियों में केवल प्रात: 8:40 बजे तक 10 मिनट का विंडो मिलता है केंद्राध्यक्ष को, जो की अनुमति दे सकता है। इस प्रकार से विद्यार्थी ध्यान दें प्रात: 09 बजे से पेपर शुरू होता है तो प्रात: 8:40 बजे तक अपरिहार्य परिस्थितियों में और सामान्य परिस्थितियों में प्रात: 08:30 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है, यदि विद्यार्थी समय पर नहीं पहुंचते हैं, तो इसके कारण उनको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा मैं चाहूंगा ऐसी स्थिति जिले में बिल्कुल निर्मित ना हो, सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता से आग्रह है कि समय पर प्लान करके प्रात: 8:30 बजे तक या उससे पहले परीक्षा केंद्र तक आवश्यक पहुंचायें, ताकि विद्यार्थी बिना किसी तनाव के शांति से अपना पेपर दे सकें। उन्होंने कहा कई जगह से सोशल मीडिया को देख रहे हैं, सोशल मीडिया पर कई प्लेटफार्म ऐसे हैं, जिनको साइबरशं पुलिस को दिया हुआ है, साइबर पुलिस उनकी निगरानी कर रही है। जैसे एक-दो दिन पहले की घटना है, आज की ही घटना है कोई एक पेपर कहीं से बताया गया कि वह वायरल हो रहा है, लेकिन जब उसकी चेकिंग की गई तो ना तो वह हमारे यहां से संबंधित था न कोई ऐसा प्रश्न हमारे यहां से पूछा गया था।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता से आग्रह करते हुए कहा इस प्रकार का कोई शॉर्टकट इस्तेमाल न करें, इस प्रकार के किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो लालच देता है, कि पेपर उपलब्ध करायेगा, उस पर बिल्कुल भी विश्वास ना करें और ज्वाईन न करें। कई लोगों ने पेड प्लेटफार्म बनाए हुए हैं, इनको भी ज्वाइन ना करें, हम उनकी भी निगरानी कर रहे हैं, यदि आप इनको ज्वाइन करते हैं और इनका इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी अपराध में बराबर के भागीदार बन जाएंगे। इसलिए इन चीजों से बचें, विद्यार्थी अपनी मेहनत और परिश्रम पर भरोसा करें, बिना तनाव के परीक्षा दें, इससे बेहतर रिजल्ट आएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगे की परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।