
अपार जनसमूह की संख्या में
नगर में निकली शिव बारात साज संवर के पालकी में निकले शंकर पुरा नगर बनी बाराती
शिवभक्त शिवजी की बड़ी धूमधाम से बारात लेकर उपकाशी गौरी शंकर मंदिर का वार्षिक
विवाह संपन्न हुआ
- हटा/ हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भोले शंकर की बारात का नगर में स्थान-स्थान पर गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया जाता है, जिसमें
उपकाशी नगरी में भव्य स्वागत किया जाता है। चबूतरा परिवार से भोलेनाथ की बारात।बारात मंदिर बड़ा राम मंदिर से होते हुए पर्वतीय नगर का सबसे पुराना शिव मंदिर भूतेश्वर महादेव मंदिर दर्शन दर्शन के बाद बारात आगे की ओर तीन पूल तिगड्डा, पेट्रोल पंप चंडी जी मंदिर से ध्वज अर्पण के बाद गणेश मंदिर,बारात गौरी शंकर मंदिर में बैंड बाजे ढोल नगाड़े सहित भजन पार्टी, डीजे संगीत सहित भगवान भोले और माता पार्वती के साजवानियों का मित्र कर रही की बारात में बारात में शामिल हुए। शिव बारात में शुक्र, शनि, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, शंकरचार्य, नव ग्रह भी शामिल हुए बारात का पूजन अर्चन कर श्रीफल से पूजा की गई
बहुत सुन्दर भजन है भगवा ध्वज लहराते हुए भक्तों ने शिव के नारे लगाते हुए बारात का आयोजन किया भोले के भक्त कावड़ मित्र मंडली के तत्वाधान में किया गया
Share