बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शनि चौधरी जी का दौरा
झांसी ! उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर (बी.आई.आई.सी.एफ) में स्टार्ट इन यू पी के शनि चौधरी जी ने एक महत्वपूर्ण दौरा किया। इस अवसर पर, उन्होंने स्टार्टअप के साथ बातचीत की और इंक्यूबेशन टीम के सदस्यों से मुलाकात की। जहां स्टार्टअप के प्रतिनिधियों ने अपने स्टार्टअप की योजना का वर्णन किया। चौधरी जी ने इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल और उसके व्यवस्था की भी प्रशंसा की, और साथ ही वहां की सुविधाओं और स्टार्टअप के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की इसी दौरान, शहनाज आयूब जी ने उनको धन्यवाद करते हुए कहा कि यह दौरा न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे, जिससे कई स्टार्टअप को ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिल सके। इस मुलाकात ने स्टार्टअप्स के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं और सभी ने इस सकारात्मक अनुभव का स्वागत किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।