संतोष शाक्य बने चेतनारायण गुट के जिला अध्यक्ष, फूलमाला आदि पहनकर किया गया स्वागत
झांसी! पुलिया नंबर नौ निवासी संतोष शाक्या को माध्यमिक शिक्षक संघ में बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए चेतनारायण गुट का जिला अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर वह शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। आपको बताते चलें कि संतोष शाक्या गुरसराय के खैर इंटर कॉलेज में प्रवक्ता है और इसके साथ ही पिछले 16 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। वे शिक्षक राजनीति में भी सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिस कारण उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संतोष का कहना है कि वह बीएसए कार्यालय में अपनी जड़े फैला चुके भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और भ्रष्टाचारियों को जेल की चार दिवारी के पीछे भेजने का काम करेंगे। इसके अलावा वह शिक्षकों की समस्याओं को भी आगे की पटल पर रखने का काम करेंगे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।