बलरामपुर। श्रीदत्तगंज बाजार स्थित कांदभारी के कर्बला स्टेडियम में 8 दिवसीय सम्राट कप लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का रविवार को समापन हुआ। इसमें पठान नाइट राइडर्स मधवाजोत की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। सम्राट कप के अध्यक्ष अशोक वर्मा व उनकी पूरी समिति की ओर से चैंपियन टीम के कप्तान निसार खान को 30 हजार रुपये व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। उपविजेता खरदौरी 11 की टीम को प्रधान कुलदीप प्रजापति व आयोजको ने 15 हजार रुपये व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इससे पहले सेमी फाइनल मैच पठान नाइट राइडर्स मधवाजोत और हरशद 11 पचपेड़वा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पठान राइडर्स मधवाजोत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 149 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरशद 11 की टीम 100 रन बनाकर 11 ओवर में ही सिमट गई। मधवाजोत की टीम फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच पठान नाइट राइडर्स मधवाजोत और खरदौरी 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मधवाजोत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 155 रन का लक्ष्य रखा। माधवजोत की टीम के जावेद खान की बल्लेबाज शानदार रही। लक्ष्य का पीछा करती हुई खरदौरी 11 की टीम 113 रन ही बना सकी तथा 9 ओवर में सिमट गई और फाइनल मैच पठान राइडर्स मधवाजोत की टीम ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में मधवाजोत टीम की ओर से खेल रहे नितिन फैजाबादी सर्वाधिक 18 रन व 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहें। अनुराग सिंह 3 मैचों में सर्वाधिक 120 रन व 7 विकेट लेने वाले टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सिरीज रहें। मैच का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य भरतलाल चौधरी, अपना दल की जिलाध्यक्ष सीमा वर्मा, चंदन मिश्र ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान राम प्रताप, राम विलास वर्मा, दीपक सिंह, सचिन वर्मा, अशोक वर्मा, अल्ताफ काजी, शहजाद, नसरुद्दीन आदि सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।