Raebareli: डलमऊ में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की बैठक सम्पन्न

[ad_1]

-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है भव्य मेला

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की अध्यक्षता में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक डलमऊ तहसील में हुई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की समस्त व्यवस्थाओं को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाए। मेले की ओर जाने वाले सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत सुनिश्चित करा ली जाए। मेले में ड्यूटी पर तैनात समस्त कर्मचारी समय से अपने जोन में उपस्थित रहेंगे। मेले में आने वाले आगंतुकों और श्रद्धालुओं से शिष्टाचार बनाए रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने के लिए प्रतिबंधित वाहनों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। उन्होंने मेला परिसर में साफ-सफाई एवं आकस्मिक सेवाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। माहिलाओं के लिए बने चेंज रूम के आस पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। आकस्मिक सेवाओं का समय रहते मॉक ड्रिल भी करा लिया जाए। शौचालय पर्याप्त संख्या में बनाये जाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने जाने के मार्गो में साइन बोर्ड और सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएं। ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबद रहे, अनावश्यक भीड़ न होने पाये। स्नान घाटों की बैरिकेटिंग व्यवस्था दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी बेरिकेटिंग, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर स्नान आदि होता है, वहां पर नाव व गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। रेडियो सेट समय से एक्टिंव करा ली जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह, अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

[ad_2]

Source link

Share