शिकायत दर्ज कर थाने पहुंचे युवकों पर थाने के पास ही सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हमला किया।
गुजरात में सात दिनों में पांचवीं बार सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश हो चुकी है। सूरत, वडोदरा, भरूच और कच्छ के बाद अब नाडियाद जिले के महुधा में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले मैसेज पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश की। इत
.
इस मामले में शिकायतकर्ता दिलीपसिह चौहान का कहना है कि भड़काऊ पोस्ट के मामले में जब हम शिकायत दर्ज कर थाने से लौट रहे थे, तब सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हमें रोका और गाड़ी पर पथराव किया। हालात के मद्देनजर खेड़ा पुलिस ने रात को ही दूसरे जिलों से पुलिस बुला ली थी। शिकायतकर्ता पर हुए हमला करने वाले कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया गया है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक, पिछले शनिवार को महुधा पंथक में दो इंस्टाग्राम आईडी से भड़काऊ पोस्ट किए गए थे। इस मामले को लेकर कठलाल में रहने वाले दिलीपसिह चौहान महुधा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। देर रात शिकायत दर्ज कराने के बाद वे लौट रहे थे। इसी दौरान थाने के पास ही सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया था।
तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं- एसपी इस घटना को लेकर जिला पुलिस प्रमुख राजेश गढ़िया ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की है। कुल तीन शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के एक समूह ने इंस्टाग्राम आईडी पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। इसके बाद भीड़ ने एक अन्य कार चालक से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था। इस तरह तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। तीनों मामलों में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस भीड़ में शामिल संदिग्धों की पहचान कर रही है। फिलहाल माहौल शांत है और जिला पुलिस को बुलाया गया है।
8 सितंबर को सूरत के गणेश पंडाल पर पथराव हुआ था
रविवार रात सूरत के सैयदपुरा में गणेश पंडाल पर रिक्शे में आए छह किशोरों ने पथराव किया था। इसके बाद इलाके में जमकर हिंसा हुई थी। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वडोदरा में भी धार्मिक झंडे फहराने से बिगड़े हालात
वडोदरा में भायली रोड पर 8 सितंबर की रात आवास योजना अर्बन-7 रेजीडेंसी की छत पर अरबी झंडे फहराकर शांति भंग करने की कोशिश की गई थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। सबसे पहले झंडा एफ टावर पर फहराया गया था, जहां भगवान गणेश का पंडाल स्थापित है। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी पहुंची और पूरे मामले को नियंत्रित किया.
कच्छ में 3 नाबालिगों ने गणपति की मूर्ति पर किया पथराव कच्छ जिले के जादोदर गांव में तीन नाबालिगों ने एक पंडाल में गणपति की मूर्ति पर पत्थर फेंककर मूर्ति तोड़ने की कोशिश की थी। पथराव में गणपति की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी। पथराव के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव फैल गया था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिगों समेत 8 युवकों को गिरफ्तार किया है।