मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुये 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 18.04.2025 को व0उ0नि0 इशरत हुसैन, उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्तगण 1.सुमेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 30 वर्ष 2.रामनरेश सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह नि0 पचगहना थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 46 वर्ष 3.मो0 शब्बीर पुत्र अब्दुलगनी नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 52 वर्ष 4.समर बहादुर सिंह पुत्र स्व0 कुंवर बहादुर सिंह नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 48 वर्ष 5.भग्गा सिंह पुत्र मंशाराम सिंह नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 60 वर्ष । 6. ईश्वरलाल भारती पुत्र सुट्टू नि0 निन्देमऊ थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 55 वर्ष को थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाकीपुर, मोटू की गुमटी के पीछे से माल फड 1040 रु0 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी से 2515 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 97/2025 धारा 13 जुंआ अधि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.सुमेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 30 वर्ष ।
2.रामनरेश सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह नि0 पचगहना थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 46 वर्ष ।
3.मो0 शब्बीर पुत्र अब्दुलगनी नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 52 वर्ष .
4.समर बहादुर सिंह पुत्र स्व0 कुंवर बहादुर सिंह नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 48 वर्ष
5.भग्गा सिंह पुत्र मंशाराम सिंह नि0 मौलाबाकीपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 60 वर्ष
6.ईश्वरलाल भारती पुत्र सुट्टू नि0 निन्देमऊ थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र 55 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- माल फड- 1040 रु0 व 52 अदद ताश के पत्ते व 2515 रु0 जामा तलाशी बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.व0उ0नि0 इशरत हुसैन
- उ0नि0 अनिल कुमार सिंह
3.हे0का0 आशीष कुमार पाण्डेय - हे0का0 देवप्रकाश दुबे
- हे0का0 रामकिशोर
6.का0 जितेन्द्र सिंह