चांपा (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि ग्राम बालपुर के जागरूक महिला समूह के साथ मिलकर संयुक्त रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी देशबंधु सतनामी निवासी बालपुर थाना चांपा के कब्जे से 61 पाव देशी प्लेन शराब को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में उपस्थित समस्त महिला समूह के समक्ष भविष्य में नशा कारोबार नहीं करने समझाया गया साथ ही महिला समूह के सभी सदस्यों को जागरूक होकर गांव में नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी रखने तथा सभी को कार्यवाही में पुलिस का सहयोग लगातार मिलते रहने का भरोसा दिलाया गया। पुलिस के त्वरित कार्यवाही से गांव के महिला समूह के सदस्यों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
स्थानीय महिला समूह के सदस्यों के सहयोग से अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना चांपा पुलिस को मिली सफलता,,,

Share