नौतनवां/महराजगंज (): नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व टीम ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मधुबन नगर से लावारिस हालत में 6 गट्ठर कपड़े बरामद किए। इन गट्ठरों में 100 पीस साड़ी, 132 पीस सूट, और कुल 270 पीस सूट का कपड़ा शामिल था। बरामद किए गए कपड़ों को आवश्यक कार्यवाही कर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।इस कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक शुभम तिवारी, कांस्टेबल लक्ष्मी शंकर यादव, कांस्टेबल विजय पाल सिंह और कांस्टेबल प्रवेश यादव मौजूद रहे। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि यह कपड़ा कहां से आया और इसका मालिक कौन है।
तस्करी के छह गट्ठर कपड़े बरामद,जाँच में जुटी पुलिस।

Share