फतेहपुर
फतेहपुर. हटा रजपुरा मार्ग पर फतेहपुर क्षेत्र की सड़कों पर ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे है जिम्मेदार महकमो द्वारा यमदूत बनकर दौड़ते इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने के बजाय उनकी अनदेखी की जा रही है क्षेत्र में ऐसे ओवरलोड वाहन सरेआम बिना किसी दर के सड़कों पर दोड़ रहे हैं इन पर नकेल कसने वाले जवाबदार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौन बने हुए हैं।। और आरटीओ विभाग की नजरों के सामने दौड़ते यह ओवरलोड वाहन लोगों के लिए उनकी जान का खतरा बने हुए हैं
Share