- खडैरी- प्रज्ञा पुराण व सिद्ध बाबा भरका पहुंचे राज्य मंत्री श्री लखन पटेल पूजा अर्चना की
बटियागढ़ -संवाददाता केशरी लोधी
दमोह -बड़ी खबर दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक से आ रही है ब्लॉक के खडैरी गांव में चल रहे प्रज्ञा पुराण के तीसरे दिन कथा वाचक रघुनाथ हजारी ने बताया अचित चिंतन के कारण मनुष्य न करने योग्य कार्य करता है ,जिससे शरीर में रोग मन में शोक परिवार में कलह और समाज व राष्ट्र में भव्य व विनाश का वातावरण बनता है, भगवान विष्णु ने देव ऋषि नारद से कहा कि ऐसी दशा में अपनी प्रतिज्ञा अनुसार नया अवतार की व्यवस्था बन गई है ,प्रज्ञा अवतार के नाम से इस युग का अवतरण भूलोक के मनुष्य समुदाय की मन स्थिति में भारी परिवर्तन करने जा रहा हैं, गायत्री परिवार इसी की सूचना देने का कार्य कर रहा है,जो भी व्यक्ति इस समय से जुड़ेगा धन्य हो जाएगा । इसी बीच राज्य मंत्री लखन पटेल पहुंचे जहां से सिद्ध बाबा भरका पहुंचे । बता दें कि खडैरी गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में आकर्षण का रूप लिए सिद्ध बाबा भरका क्षेत्र शुमार है , यहां प्राचीन मंदिर अद्भुत कला व प्राकृतिक एक कुंड है, जिसमें बारह माह जल भरा रहता है जहां राज्य मंत्री पहुंचे यहां के नजारे को निहारते हुए कहा यहां जल्द ही व्यवस्था की जाएगी ।
आगमन सुलभ किया जाएगा इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ गक्कड़ भर्ता पिकनिक पार्टी में शामिल हुए । मौके पर मंडल अध्यक्ष अरविंद पटेल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिल शुक्ला, अहरौरा सरपंच प्रतिनिधि राजा पटेल, सरपंच प्रतिनिधि श्रीकांत पटेल, शिवांक असाटी ,सरपंच प्रतिनिधि गोविंद पटेल खेरवारे, इंजी जितेंद्र पटेल ,तहसीलदार योगेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी शिवनारायण यादव ,मोटा सरपंच महेंद्र पटेल ,बमोरी लड़ाई सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए