–कीचड़ में तब्दील हुई सड़क, पैदल चलना भी मुश्किल बरसात के दिनों में सड़क हो जाता है किचड़ में तब्दील
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर वार्ड प्रथम के अंतर्गत अनौरा में पेट्रोल पंप के पीछे का रस्ता कच्चा होने के करण कीचड़ में तब्दील सड़क,पर पैदल चलना भी मुश्किल बरसात के दिनों में सड़क हो जाता है किचड़ में तब्दील आवागमन हो जाता है बाधित स्थानीय लोगों का कहना है बारिश के दिनो घर से निकलना मुश्किल हो जाता है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते सबसे ज्यादा कष्ट गर्भवती महिलाएं तथा बीमार लोगों को होता है।
इसके अलावा बता दें जल निगम द्वारा पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क को नहीं कराया मरम्मत स्थानी लोगों में भारी रोष इस पर स्थनीय लोग काफी संख्या में सरोजनीनगर प्रथम वार्ड की पार्षद गीता देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनको सड़क बनाने का ज्ञापन दिया। इस पर पार्षद गीता देवी ने अगले साल की बारिश आने से पहले सड़क बनाने का दिया आश्वासन।
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधिमंडल लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रबंधक गोविंद यस इंटर कॉलेज गुजराती न्यू सर्विस के उत्तर प्रदेश राज प्रमुख एवं राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार अर्जुन द्विवेदी, क्षेत्रीय पत्रकार शैलेन्द्र कुमार प्रजापति, सुनील यादव, मगनलाल यादव, मेवा लाल वर्मा, रविंद्र प्रसाद, धर्मराज यादव, सुमित यादव, अमित यादव, रामनारायण यादव, आदर्श व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव, सोमेश यादव, समर सिंह, एडिशनल मासी ललिता प्रसाद गौतम, संदीप यादव, संदीप झा, चंद्रभान मौर्य आदि मौजूद रहे।