-वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया जाए, जिससे कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके: अर्पित उपाध्याय
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में ठंड के मौसम शीतलहर, ठण्ड, पाला से निराश्रित, असहाय, कमजोर, गरीब व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य, पशुपालन, परिवहन, राजस्व, पुलिस इत्यादि विभागों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये, यदि कही पर कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई दे तो उसको पास के रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जाये तथा सभी संबंधित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्थाए भी सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने जनपद में संचालित समस्त गौशालाओं में गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित रूप से गौशालाओं को निरीक्षण आदि करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसों/ट्रकों व ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाई जाए, जिससे कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीतलहर के दौरान में अस्पतालों में डॉक्टरों सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए भी रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए।
इस मौके पर एडीएम वि0रा0 अमृता सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।