धूमधाम से हुआ माता तुलसा भगवान शालिग्राम का विवाह

अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा लगातार आठवें वर्ष में एकादशी पर्व के अवसर पर माता तुलसा विवाह का आयोजन किया गया इस वर्ष तुलसा विवाह में कन्या पक्ष से रमा डॉक्टर अशोक अग्रवाल वर पक्ष से प्रमिला शंकर लाल अग्रवाल शामिल हुए विवाह की सारी रस्मे लगातार पिछले एक सप्ताह से मंदिर में संपन्न की गई
मंगलवार को देर शाम मंदिर में लग्न वाचन किया गया इसके बाद बरात राधा बहू मंदिर फुटेरा वार्ड से निकली जो धगट चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंची जहां मंदिर में दर्शन के उपरांत वापस धगट चौराहा होते हुए बारात राधा बाबू मंदिर फुटेरा वार्ड वापस पहुंची जहां देर रात तक वैवाह की सारी रस्में पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में संपन्न की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज दमोह के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा सम्भागीयअध्यक्ष विकास अग्रवाल जन जागरण समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष स्वप्नेश अग्रवाल तरुण मंच अध्यक्ष दीपक अग्रवाल महासभा प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल शिव अग्रवाल भगवान दास अग्रवाल राकेश प्रकाश अग्रवाल कृष्णकांत अग्रवाल राजबहादुर पवन डब्बू आशीष गणेश मदन,अनिमेष,ओमप्रकाश नितिन सतीश रवि सौरभ अनुज सरस दीपांशु रम्मा रंचित दिनेश तरुण शुभम सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाओं बच्चों की उपस्थिति रही

Share