कबड्डी जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन

[ad_1]

रायबरेली। जिला क्रीडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि 24 से 26 जनवरी 2025 की अवधि में उत्तर-प्रदेश दिवस 2025 समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उत्तर-प्रदेश राज्य की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। इस दिन प्रदेश का नाम संयुक्त प्रान्त से बदल कर उत्तर-प्रदेश रखा गया था। वर्ष 2018 से उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर-प्रदेश के स्थापना दिवस को भव्यपूर्ण ढंग से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर खेल विभाग (जिला खेल कार्यालय, रायबरेली) द्वारा कबड्डी जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बनापार रायबरेली 2- उँचाहार ब्लाक, 3-स्टेडियम बी रायबरेली 4-जगतपुर ब्लाक रायबरेली 5-हन्टर गुप रायबरेली 6-रासेहटा ग्राम रायबरेली 7-डीह ब्लाक रायबरेली 8- स्टेडियम ए रायबरेली टीमों ने प्रतिभाग किया। जो कि अपने-अपने मैच खेलते हुऐ स्टेडियम ए रायबरेली तथा स्टेडियम बी रायबरेली टीम फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मैच स्टेडियम ए रायबरेली बनाम स्टेडियम बी रायबरेली के मध्य खेल गया जिसमें कि स्टेडियम बी रायबरेली ने स्टेडियम ए रायबरेली को 52-49 के अन्तर से स्टेडियम बी रायबरेली विजयी रही। तथा उपवितेता टीम स्टेडियम ए रायबरेली रही।

इस प्रतियोगिता का उद्घघाटन / समापन वितरण रतनेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, जी०आई०सी रायबरेली द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता संचालन जिला कीडाधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरूषोत्तम, रायबरेली के द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बाबूलाल, पिन्कू कुमार, कबड्डी कोच आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Share