झांसी महानगर:मा० विधायक सदर ने हरी झण्डी दिखाकर किया “रॉयल हैरिटेज वॉक” का शुभारम्भ

झांसी दिनांक 18 अप्रैल 2025

मा० विधायक सदर ने हरी झण्डी दिखाकर किया “रॉयल हैरिटेज वॉक” का शुभारम्भ

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक पर्यटकों के आवागमन हेतु पर्यटन विभाग निरंतर प्रयासरत : मा0 विधायक सदर

 झांसी : "वर्ल्ड हैरिटेज डे" के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग एवं उ०प्र० राज्य पर्यटन निगम लि० द्वारा संयुक्त रूप से मा० विधायक सदर श्री रवि शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर "रॉयल हैरिटेज वॉक" का शुभारंम रानी महल झाँसी से  किया गया।  मा० विधायक सदर  रवि शर्मा ने कहा कि पर्यटन के बहुआयामी महत्व को देखते हुए उ०प्र० सरकार द्वारा इसे विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है, ताकि प्रदेश में प्रभावी पर्यटन एवं संस्कृति का विकास हो सके, जिससे पर्यटन आकर्षणों, धरोहरों एवं स्मारकों के प्रति आमजन अधिक से अधिक जागरूक होने के साथ ही पर्यटकों के आवागमन में भी वृद्धि हो सके। पर्यटन विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक पर्यटकों के आवागमन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है।       
    हैरिटेज वॉक रानी महल के भ्रमण के उपरांत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा झांसी किला का भ्रमण के साथ ही आयोजित वर्कशाप / सेमिनार का भी पर्यटकों द्वारा भ्रमण किया गया। इसके उपरान्त पर्यटकों द्वारा राजकीय संग्रहालय में आयोजित प्रदर्शनी का भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इजहार आलम, उपनिदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ मनोज कुमार गौतम, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी कीर्ति, एएसआई के अभिषेक सिंह सहित होटल एवं रेस्टोरेण्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि, ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधि, विवेक दत्त स्वामी, माला मल्होत्रा, नीरज पाहूजा प्रबंधक उ०प्र० पर्यटन निगम एवं वीरेन्द्र उ०प्र० पर्यटन निगम आदि उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share