झांसी दिनांक 13 दिसम्बर 2024
—————-
जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के निदान हेतु शासन से किया जाये पत्राचार : मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग
महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये
महिलाओं को परिवार नियोजन सहित उचित स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करें
मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने किया जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण
—————–
झांसी: आज मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त), उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डाॅ0 बबीता सिंह चौहान द्वारा अपने जनपद स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में मा0 अध्यक्ष ने सर्वप्रथम जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, यहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 राज नारायण ने बताया कि इस चिकित्सालय में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण करने से लेकर प्रसव के उपरान्त स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक परामर्श एवं सेवायें प्रदान की जाती है। उन्होने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में महिला चिकित्सालय में अब तक कुल 121 नाॅर्मल प्रसव किये गये है तथा सिजेरियन प्रसव के लिये चिकित्सक की उपलब्धता न होने के कारण महिला रोगी के प्रसव सम्बन्धी प्रकरण को मेडीकल कालेज सन्दर्भित किया जाता है।
मौके पर मा0 अध्यक्ष द्वारा चिकित्सालय में पीपीटी सेन्टर, बालरोग विशेषज्ञ कक्ष, महिला वार्ड एवं एसएनसीयू में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं का परीक्षण किया गया। महिला वार्ड में उन्होने प्रसव उपरान्त भर्ती महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना, जिसमें महिला रोगियों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में समय से भोजन एवं आवश्यक दवाईयां प्रदान की जा रही हैं।
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एक महिला परिजन (प्रभा) द्वारा मौखिक रुप से अस्पताल प्रशासन के कर्मचारियों पर उपचार हेतु सुविधा शुल्क मांगे जाने के आरोप लगाये गये, इस पर मा0 अध्यक्षा ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि महिला द्वारा की गयी शिकायत पर संज्ञान लेकर जांच करायें तथा जांच में दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मा0 अध्यक्षा ने निर्देश दिये कि अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये, इसके साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन एवं व्यवस्थित जीवनशैली हेतु आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान करें। उन्होने कहा कि अस्पताल में एनेस्थिसिया चिकित्सकों की कमी को देखते हुये शासन से चिकित्सकों की उपलब्धता हेतु पत्राचार किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 राज नारायण, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित जिला चिकित्सालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————-
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।