
भारतीय एकता सद्भावना मिशन ने आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई
झांसी ! प्रेमनगर स्थित जुगनू मैरिज हाल में देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती जिला भारतीय एकता सद्भावना मिशन झांसी के तत्वावधान में श्री नरेन्द्र नामदेव के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुई।इस अवसर पर प्रमुख वक्ता प्रभु दयाल, मुजफ्फर हाशमी, समी हैदर, विजय कुमार कर्ण एडवोकेट, रमजान खान एडवोकेट, ललित कोरी, अनिल कुमार, अनुप्रिया पुनीत, शमीम खान, केदारनाथ राय, रहे। संविधान गीत, स्मृति गीतों का मंचन, किया गया।इस अवसर पर श्री वीरु साहू,माधवी, राजेन्द्र प्रसाद, फिरोज खान, सुमन आनन्द,सुमन रायकवार, अनिल कुमार, आशाराम,शेख उद्दीन महोबा, संतोष कुमार, सहित अधिक लोग उपस्थित रहे। मिष्ठान वितरण के उपरांत समापन किया गया। संचालन शिक्षक नेता अब्दुल नोमान ने और अंत में आभार जिलाध्यक्ष माबूद अली ने किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।