कानपुर हाईवे पर ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर चालक गंभीर घायल
झांसी! बड़ागांव जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। कानपुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से टकराने से पलट गई कार में फंसे चालक की स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई इस हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार सवार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि कार सवार की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है, लेकिन पुलिस ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।