झांसी महानगर:शाहबाज खान भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

शाहबाज खान भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

झांसी ! राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु
कार्य करने वाली देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने छिंदवाड़ा के युवा समाजसेवी शाहबाज खान की रेल सेवा के क्षेत्र में रुचि को देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है । क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने जनाब शाहबाज खान को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। मनोनयन पर समिति का धन्यवाद करते हुए शाहबाज खान ने कहा कि वह रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share