दिनांकः 01.10.2024
थाना जीआरपी झाँसी/आरपीएफ टीमों द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 09.700 कि0 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद (अनुमानित कीमत करीब 02 लाख 40 हजार रूपये)
झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज, के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में ट्रेनों में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआरपी/आरपीएफ टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये *दिनांक 01.10.2024* को रेलवे स्टेशन झाँसी से 02अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर 1- जितेन्द्र कुमार 2- शिवदानी कुमार को गिरफ्तार किये गये ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –*
1- जितेन्द्र कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम सोना टोला डुमरी थाना सोनोर जिला जमुई बिहार
2- शिवदानी कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी दोहरा नरदीगंज नवादा थाना नरदीगंज जिला नवादा बिहार
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –*
दिनांक 01.10.2024 रेलवे स्टेशन झाँसी अनुभाग झाँसी ।
*बरामदगी का विवरण -*
अवैध गांजा – 09.700 किलोग्राम बरामद ।
*पंजीकृत अभियोग –*
1-मु0अ0सं0 – 532/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना जीआरपी झाँसी ।
*अपराधिक इतिहास का विवरण–*
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1-उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2- उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार आरपीएफ पोस्ट झाँसी अनुभाग झाँसी ।
3- स0उ0नि0 श्री नवीन कुमार क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी अनुभाग झाँसी ।
4- हे0का0 राघवेन्द्र कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
5- का0 हेमन्त कुमार आरपीएफ पोस्ट झाँसी अनुभाग झाँसी ।
6- का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी अनुभाग झाँसी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।