30 सितम्बर 2024
————————————–
जगह-जगह सड़के खोदे जाने पर मण्डलायुक्त नाराज
अभी कोई नयी रोड कटिंग नहीं होगी, विशेष परिस्थितियों में अवगत करायें
आमजन को परेशानी होने पर अविलम्ब स्थिति में सुधार लाने हेतु कड़े निर्देश
खोदी हुई सड़कों का निर्माण सम्बन्धित विभाग को ही पूर्ण गुणवत्ता से कराना होगा
खोदी सड़कों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत हेतु एक माह का अल्टीमेटम दिया
सम्बन्धित विभाग निर्माणाधीन कार्यों की योजना 07 दिन में उपलब्ध करायें
हर घर जल योजना में खोदे गये गढ्ढों की जीपीएस लोकेशन के साथ अपलोड करें
विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की निरंतर निगरानी करें
————————————–
झांसी: आज कमिश्नरी सभागार में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने विभिन्न विभागों/कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह सड़के खोदे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये खोदी सड़कों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत हेतु एक माह का अल्टीमेटम सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अभी कोई नयी रोड कटिंग नहीं होगी। यदि कोई विशेष परिस्थितियां है तो पहले अवगत करायें, जिससे आमजन को परेशानी न हो। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि खोदी हुई सड़कों का निर्माण सम्बन्धित विभाग को ही पूर्ण गुणवत्ता से कराना होगा। इसके साथ ही सड़क खोदे जाने की दशा में सड़क का पुनःनिर्माण निर्धारित मानक के अनुरुप अनिवार्य रुप से होना चाहिए। उन्होने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की निरंतर निगरानी करते रहे।
मण्डलायुक्त ने ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजना के तहत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराये जाने वाले निर्माणाधीन कार्यों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभाग अपने निर्माणाधीन कार्यों की योजना 07 दिन में उपलब्ध करायें, जिससे सभी विभागों की जानकारी एकत्रित कर बार-बार सड़कों को अनावश्यक रुप से खोदने पर प्रतिबन्ध लगाया जा सके और सभी विभागों के बीच सामन्जस्य स्थापित कराते हुये कार्यों को सुनियोजित ढंग से पूर्ण कराया जा सके।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुये जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि हर घर जल योजना में खोदे गये गढ्ढों की अद्यतन स्थिति जीपीएस लोकेशन के साथ अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की वर्तमान/भविष्य की कार्ययोजना 07 दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चि करें। उन्होने बीएसएनएल, गैस पाइपलाइन, सीवर लाइन, विद्युत, जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण, जनसुविधायें, पार्क निर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने विभिन्न सम्पर्क मार्गों की अद्यतन स्थिति का अवलोकन करते हुये जगह-जगह रोड कटिंग किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित जिम्मेदार उत्तरदायी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने जल निगम द्वारा विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों की तकनीकी सत्यापन कराने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग श्री एस0एन0 त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण (सिविल) अवनीश सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत चन्द्रजीत प्रसाद, बीएसएनएल के डिप्टी जीएम श्री एम0के0 वर्मा, मण्डल के डीपीआरओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, विभिन्न मोबाइल कम्पनियों, गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधिे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
———————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।