राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।
दिनांकः 09.01.2025
थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 06 अदद बोतल फुल व 20 अदद हाफ बोतल नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद (अनुमानित कीमत करीब 14 हजार 400 रुपये)।
झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे,प्रयागराज के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में मादक पदार्थो की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी/आरपीएफ संयुक्त टीमों द्वारा *दिनांक 09.01.2025* को वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर रविन्द्र कुशवाहा की गिरफ्तारी करते हुये 06 अदद बोतल फुल व 20 अदद हाफ बोतल नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता –
1- रविन्द्र कुशवाहा पुत्र सुरेश कुशवाहा निवासी ग्राम गोरा थाना भागुआपुरा जिला दतिया म0प्र0
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान–
दिनांक 09.01.2025 वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झाँसी ।
बरामदगी का विवरण –
1- 06 अदद बोतल फुल अंग्रेजी शराब (ब्लू मूड) फार सेल इन हरियाणा ओनली
2- 20 अदद बोतल हाफ अंग्रेजी शराब (ब्लू मूड) फार सेल इन हरियाणा ओनली
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 07/2025 धारा 63 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
अपराधिक इतिहास का विवरण –
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त से पूछने पर बताया कि हम अंग्रेजी शराब नाजायज को हरियाणा से उपयोग हेतु सस्ती दर पर मिलने के कारण लेकर जा रहे थे आपने पकड़ लिया । गलती हो गई है माफी चाहते हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ0नि0 श्री अजय कुमार थाना जीआरपी झाँसी
2- उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार आरपीएफ पोस्ट झाँसी
3- हे0का0 वीर सिंह थाना जीआरपी झाँसी
4- हे0का0 राहुल दुबे थाना जीआरपी झाँसी
5- हे0का0 विजय बहादुर राम क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी
6- का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी
7- का0 विक्रम सिंह आरपीएफ पोस्ट झाँसी
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।