दिनांक 08 दिसम्बर 2024
————————————
“हर गाँव को पानी-हर घर तक पानी” मा0 प्रधानमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता:- मा0 जल शक्ति मंत्री
मा0 जल शक्ति मंत्री जी ने किया ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद, ग्राम समूह पेयजल योजना गुलारा, तिलैथा और पुरवा की जानी हकीकत
ग्राम प्रधानों ने कुछ तकनीकी कमियों को दूर करने से योजना के सफल क्रियान्वयन पर दिया सुझाव
जल जीवन मिशन मा0 मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता में शामिल, इसलिए कार्यों को संवेदनशीलता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें
गुलारा, तिलैथा एंव पुरवा पेयजल योजनान्तर्गत आने वाले सभी घरों तक पानी पहुंचने की जांच किए जाने के निर्देश
पाइप पेयजल योजना की प्रेशर टेस्टिंग के पश्चात क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी पूर्ण किए जाने के बाद ही योजना होगी हस्तांतरित:- मा0 जल शक्ति मंत्री जी।
झांसी।माननीय मंत्री (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह जी ने विकास भवन सभागार में जनपद झांसी में क्रियान्वित की जा रही। गुलारा, पुरवा एंव तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए शून्य से 70 प्रतिशत तक पूर्ण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे सफल बनाने के लिए प्रधानों को
विभाग से मिल कर कार्य पूर्ण करने का सुझाव दिया।
मा0 जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि “हर गाँव को पानी-हर घर तक पानी”पहुंचाना है। हम सभी मिलकर इस योजना को सफल बनाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा की गरीब के घर तक पानी पहुँचे। उन्होंने गाँव में शिकायत मिलने पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाही करते हुए शिकायत दूर करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मा0 जल शक्ति मंत्री ने उपस्थित योजनांतर्गत आने वाले ग्रामसभा के प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक योजना लगभग 03 से 04 करोड़ के मध्य आपके गाँव के लिए बनाई गई है, जो भी कमियाँ होंगी उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। गाँव में सीसी सड़क का निर्माण कंपनी वाली पूरा करेंगे। उन्होंने योजना अंतर्गत लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि यदि कहीं कोई समस्या अथवा कमियां हैं तो आप/ ग्राम प्रधान, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को सीधे बताएँ ताकि समस्या का निवारण किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की जानकारी देते हुए बताया कि गुलारा, पुरवा एंव तिलैथा परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु पहले चरण में टेस्टिंग कराते हुए टंकी में पानी भर रहा है ताकि सप्लाई में कोई समस्या न हो, दूसरे चरण में सभी घरों के नल खोल कर देखा कि घरों तक पानी पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य योजना अंतर्गत सभी कार्य पूर्ण होने के बाद ही समस्त जन प्रतिनिधियों को योजना के सत्यापन हेतु सूचनाएं उपलब्ध कराएं ताकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जन प्रतिनिधि योजना की जांच कर सकें।
बैठक में पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना में 32 गाँव शामिल हैं तथा 12762 गृह संयोजन प्रस्तावित है। योजना अंतर्गत 75.773 किमी0 सड़क काटी गई हैं जिसमें 75.756 किमी0 पुनर्स्थापित कर दी गयी। ग्राम प्रधान श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि जलापूर्ति शत प्रतिशत घरों तक नहीं की जा रही है तथा नए मोहल्ले में पाइपलाइन को अभी जोड़ा नहीं गया। ग्राम प्रधान भानपुरा श्री उमेश कुमार ने पाइपलाइन पतली होने के कारण प्रेशर घरों तक पानी ना पहुँचने तथा सड़क को ठीक न करने की बात कही। उन्होंने पानी की टंकी में दरार आने की बात कही, इस पर मा0 मंत्री जी ने तत्काल जिलाधिकारी को जाँच के आदेश दिए। योजना में आने वाले ग्राम घाट कोटरा प्रधान ने रामगढ़ शंकर को भी जोड़े जाने का सुझाव दिया।
गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत 42 गाँव शामिल हैं, जिसमें 11437 प्रस्तावित गृह संयोजन संबंधी हैं। पाइप लाइन डालने के लिए 99.532 किमी सड़क काटी गई जिसके सापेक्ष 98.552 किमी सड़क पुनर्स्थापित कर दी गई है। ग्राम प्रधान धवानी श्रीमती रजनी देवी एवं ग्राम प्रधान घाट करकोश मिथलेश राज ने सड़कों की गुणवत्ता को पुनः ठीक किए जाने का सुझाव दिया।
तिलेथा ग्राम समूह योजना जिसमें कुल 25 गांव शामिल हैं। योजना अंतर्गत 6725 प्रस्तावित गृह संयोजन है। पाइपलाइन बिछाने हेतु 68 किमी काटी गई जिसके सापेक्ष अब तक 64 किमी सड़क को पुनर्स्थापित कर दिया गया।
तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान धरना बुजुर्ग जानकी प्रसाद ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है अभी 10 प्रतिशत लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा। ग्राम प्रधान तेंदुल राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम पहाडी पर होने के कारण कई घरों में पानी नहीं आ रहा है। ग्राम प्रधान जर्बो श्रीमती सरोज देवी ने अपने गाँव में सड़क को अभी पुनर्स्थापित नहीं किया गया और लगभग आधे गांवों में पानी आ रहा है की जानकारी दी। इसी क्रम में ग्राम प्रधान डगर बहाह अशोक कुमार ने अपने गाँव में सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा साथ ही सड़क की जाँच करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम, विधायक मऊरानीपुर डाॅ0 रश्मि आर्य, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, मुख्य अभियन्ता जल निगम राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता रणविजय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
——————————-
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।