
उधार के रुपए मांगने पर किया फावड़े से जानलेवा हमला
झांसी।झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला आजादपुर महावीरन के रहने वाले एक युवक ने प्रेम नगर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके अपने ही रिश्तेदार से जब उसने उधर के पैसे मांगे तो उसने उसके ऊपर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया इतना ही नहीं उसने उसके घर की महिलाओं को भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी आदतपुरा निवासी श्री राम साहू ने बताया कि उसके साडू ने उसके ऊपर बावडे से हमला करके उसे घायल कर दिया फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।