अन्न की बचत एवं सदुपयोग पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता
एक छोटी सी आशा द्वारा भोजन वितरण के 1000 दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
झांसी! एक छोटी सी आशा एक नई उमंग संस्था द्वारा भोजन वितरण के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष में कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन आर सिंह संस्थापक (कुलदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन) विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह दांगी प्रधानाचार्य कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर व निर्णायक मंडल अंजू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, जया खरे ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदुपरांत दिलीप अग्रवाल संरक्षक द्वारा संस्था के अनुभव पर प्रकाश डाला गया साथ ही निर्णायक मंडल ने छात्र छात्राओं द्वारा तैयार की गई चित्रकला का निरीक्षण किया गया जिसमें 60 बच्चों में से प्रथम पुरस्कार कनक प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार समीक्षा चौधरी तृतीय पुरस्कार राहत खान व विशेष पुरस्कार अभय कुशवाहा ने प्राप्त किया तथा बाकी सभी छात्र छात्राओं को प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया गया अंत में कुलदीप विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य द्वारा संस्था द्वारा किए गए कार्यों के लिए पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौरभ हयारण ,अनूप खरे, अंकुर बट्टा, सचिन कंचन, शुभम टंडन ,संजय वर्मा,अमृता जी, प्रीति बट्टा ,शुभी मित्तल,संध्या सिंह, उमा चरण वर्मा, गोलू पीरौना, शिवांग बट्टा, आदि सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अंकुर बट्टा महामंत्री व आभार अमृता सिंह प्राचार्य द्वारा व्यक्त किया गया
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला।