झांसी महानगर:15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित हुए वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम

झांसी दिनांक 25 जनवरी 2025
—————————-
“वोट जैसा कोई नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” : जिला निर्वाचन अधिकारी

भ्रांतियों पर विश्वास न करके लोकतंत्र पर विश्वास करें : जिलाधिकारी

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित हुए वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ

पहली बार मतदाता बने युवाओं को जिलाधिकारी ने दिये मतदाता पहचान पत्र, जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक मतदाताओं का किया सम्मान

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ,सुपरवाइजर सहित अन्य का भी हुआ सम्मान

01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भविष्य के नागरिक हैं आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी

मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास के लिए मताधिकार का निडर होकर प्रयोग करें:- जिला निर्वाचन अधिकारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
——————–
झांसी : आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नव मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई और आव्हान किया कि स्वयं मतदान करें लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें क्योंकि मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास की पहली कड़ी है मतदाता।
‌‌ उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उन्होंने बताया कि’भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को ‘भारत निर्वाचन आयोग’ गठन हुआ। भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ’25 जनवरी’ को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी और 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि मतदान जरूरी है क्योंकि गांव की सरकार, नगर की सरकार, हमारी सरकार, हमारे लिए हमारे द्वारा ही चुनी जाती है, मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि देश की राजनीतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भ्रांतियों पर विश्वास न करें लोकतंत्र पर विश्वास बनाए रखें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की भ्रांति फैलाने वालों से सवाल अवश्य करें जब तक भ्रांति दूर न हो। उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश है।
उन्होंने कहा कि किसी विकसित और मजबूत राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज की आधारशिला मतदाता होते हैं। गौरवशाली राष्ट्र वही होता है जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नैतिक कर्तव्य समझते हैं। मतदान सबसे बड़ा दान होता है। यही लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा का द्योतक है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहली बार मतदाता बने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जनपद मे पुनरीक्षण कार्य में सहयोग कर रहे समस्त कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लगभग 04 हजार 18 वर्ष के मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इसके अतिरिक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जनपद में नए मतदाताओं शिफ्ट मृतक एवं डबल मतदाताओं के नाम हटाते हुए दिनांक 07 जनवरी 2025 को मतदाता सूची में 1562065 मतदाता हो गए हैं।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करना है तो मतदान अवश्य करें। हमारा लोकतंत्र बेहद मजबूत है जिसका अनुश्रवण अन्य देश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोकतंत्र मजबूत हो तो वोटिंग प्रतिशत हमें और बढ़ाना होगा साथ ही लोगों को भी मोटिवेट करना होगा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान में किसी भी प्रकार का संशय ना करें घर से मतदान हेतु अवश्य निकले।
इस अवसर पर उन्होंने नए मतदाता छात्र-छात्राओ व जन सामान्य को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विकास के लिए मतदान करना जरूरी है, बेहतर व्यवस्था के लिए शांतिपूर्वक, पारदर्शिता व बिना भेदभाव के वोट करना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें, अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनना हम सभी की जिम्मेदारी है।
25 जनवरी 2025 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आपके द्वारा स्वीप में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अच्छा काम करने पर बीएलओ/ सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुश्री प्रगति शर्मा सहित अन्य को भी स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की स्लोगन,पोस्टर, रंगोली व गीत आदि प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये जिसमें सुश्री सिमरन खान, आन्या पोरवाल, जय रायकवार, राज गुप्ता, हर्षित नायक शामिल रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता  रतन लाल चौरसीया दिव्यांग मतदाता श्रीमती उमा कुमारी को शॉल पहनकर उनका सम्मान करते हुए उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर शेर वुड इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता संबंधित चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। नगर के होनहार चित्रकार  अर्शप्रीत द्वारा बनाए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रों को देखा और प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती आसमां खान ने किया।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन  ए के सिंह, एसडीएम सदर श्रीमती देवयानी, डीआईओएस  रति वर्मा,  मनमोहन मनु,  दीपशिखा शर्मा, सुश्री प्रगति शर्मा सहित एनसीसी कैडेट, लेखपाल, छात्र-छात्राओं सहित कार्यक्रम में आए विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापिकाओं व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
———————————-

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share