झांसी महानगर:बच्चे की सिर पर गांठ का डॉक्टर अंकित सिंह द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया

‘ बच्चे के सिर के बराबर ट्यूमर काऑपरेशन‘
——————————————
झांसी।एक हफ़्ते के नवजात शिशु के सिर के ऊपर लगभग उसी आकार का एक जन्मजात ट्यूमर होने के कारण उसे डॉ अंकित सिंह बाल रोग सर्जरी विशेषज्ञ द्वारा देखा गया l जाचो के बाद ज्ञात हुआ कि इस शिशु को जन्म से ही एक प्रकार की रसौली जिसे डॉक्टरी भाषा में इंसेफ़ेलोसिल कहते है पाया । यह एक प्रकार का न्यूरल कैनाल डिफेक्ट है जिससे हाइड्रो सेफ़लस या दौरे आने की शिकायत होने की संभावना अधिक होती है l लगभग २ घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद इस गाँठ का सफल ऑपरेशन किया गया । शिशु ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है l इस ऑपरेशन के बाद पता चला कि इस गाँठ का रूप ऐवम संरचना बाहर से दूसरे सिर जैसी दिखती थी l सामान्यता इतनी बड़ी गाँठ जो मस्तिष्क के किसी हिस्से से जुड़ी हो, और शिशु जीवित रहे, ईश्वर का शुक्र है ।बच्चे में कोई लकवा या दौरे की समस्या भी नहीं है l बच्चा स्वस्थ है और खतरे से बाहर है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share