इलाज में लापरवाही के कारण चली गई थी बच्चे की जान
अस्पताल पर आरोप: रात भर शव का इलाज करते रहे डॉक्टर
डॉ पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज का आरोप
झांसी! धर्मेन्द्र चौधरी अहिरवार पुत्र स्व० रामभरोसे थाना कोतवाली ने आरोप लगाया की 22:09.2024 को पत्नी ने गीता मेमोरियल हॉस्पिटल (गेट नं०-१ के सामने) में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया, जन्म के तुरन्त ही बाद दिनांक 22.09. 2024 को ही उक्त हॉस्पिटल वालो ने मातृत्व चाइल्ड एण्ड मेटरनिटी हॉस्पिटल पत्ता मातृत्व चाइल्ड केयर मेवा चौधरी हॉस्पिटल वाली गली गेट नं0 2 के सामने हॉस्पिटल में रिफर कर दिया जहां पर डॉ० कुलदीप त्रिवेदी बच्चे का इलाज कर रहे थे उक्त हॉस्पिटल में लापरवाही करते हुये बच्चे को गलत ब्लड चढ़ा दिया जिससे बच्चे की जान चली गयी। बच्चे के मरने के बाद भी उक्त डॉक्टर व स्टाफ बच्चे का इलाज करते रहे व प्रार्थी धर्मेन्द्र चौधरी से डॉ० कुलदीप त्रिवेदी अपने एकाउंट में रूपये डलवाते रहे व नगद 5000/- रूपये भी उक्त हॉस्पिटल ने ले लिये जब गलत ईलाज का विरोध किया तो उक्त स्टाफ व डॉक्टर ने धमकाया व गंदी गंदी गालिया देते हुये चमार वाले कहकर हॉस्पिटल से भगा दिया व वामुश्किल प्रार्थी को शिशु का शव दिया
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।