विनम्रता और सादगी के अद्वितीय उदाहरण थे भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री
झांसी! आज भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय मानिक चौक में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीता अग्रवाल की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि भारत के लाल लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर हम उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने देश को सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए जय जवान- जय किसान का नारा दिया। सार्वजनिक जीवन में सादगी, विनम्रता और ईमानदारी का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। वर्तमान परिवेश में देश के जवान और किसान को सम्मान देना ही शास्त्री जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर अमीरचंद आर्य, शहनाज हुसैन, कांग्रेस सेवादल की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष इंदिरा रायकवार, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू, शिक्षक प्रदोष की प्रदेश महासचिव साइमा नोमान, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. शाहिद, उमाचरण वर्मा, प्रशांत वर्मा, बसीमुद्दीन व दयाल दास डोंगरे आदि उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।