झांसी दिनांक 30.11.2024
एचआईवी/एड्स जागरूकता को लेकर नगरा में विशाल मेगा शिविर का आयोजन
झांसी।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी के निर्देशन में और डॉ० एस के गुप्ता नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय झांसी द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत एक मेगा शिविर का आयोजन जुगनू मैरिज हाल नगरा झाँसी मे किया गया।इस मेगा शिविर का शुभारंभ प्रमुख मंडलीय अधीक्षक डॉ० पी०के० कटियार जिला चिकित्सालय झाँसी, डॉ० यू०एन० सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी झाँसी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी के द्वारा
किया गया। कार्यक्रम का संचालन रूपेश नामदेव जिला समन्वयक जी दुवारा किया गया। सर्व प्रथम उपस्थित सभी अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया, प्रमुख मंडलीय अधीक्षक डॉ० पी०के० कटियार द्वारा एचआईवी/एड्स के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चा की गई। साथ में मेगा शिविर का आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाने की बात की और डॉ० एस० के० गुप्ता नोडल (एसएसके) व पूरी टीम के सराहनीय कार्य को लेकर बधाई दी।
इसी क्रम में डॉ० यू० एन सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी ने एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से बचने के लिए चार कारणों एवं बचाव के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने की बात की और उपस्थित सभी सहभागियों को बताया है कि लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु कार्य को गति देना है जिसके लिए बेहतर नियोजन हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए एवं एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से लोगों को बचाया जा सकें और साथ में मीडिया के माध्यम से भी एचआईवी/एड्स के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ० एस० के० गुप्ता ने उपस्थित सभी सहभागियों को समय से जांच करने के क्या क्या फायदे होते है एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र क्या करता है इसको लेकर विस्तार से बताया। शैलेन्द्र यादव (दिशा यूनिट झाँसी) ने मेगा शिविर के उद्देश्य क्या है इसको लेकर आम जनमानस को बताया। इस कार्यक्रम के माध्यम से नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पुलिया न०9 एवं नगरा के डॉक्टर को मोमेंटो एवं स्टाफ को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस मेगा शिविर के माध्यम से लोगों को एचआईवी/वीडीआरएल, हेपटाईटस बी/सी, सुगर की जांच, ब्लड प्रेशर, परिवार नियोजन,टी०बी० स्क्रीनिंग, टीकाकरण, एचआईवी परामर्श, मलेरिया की जांच, एवं डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया।
इस मेगा शिविर मे नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पुलिया न०9 एवं नगरा का स्टाफ, सिवेन्द्र प्रताप सिंह साथिया, हेमलता शर्मा साथिया, टी०आई० स्टाफ परमार्थ समाज सेवी संस्थान,विहान समस्त क्षेत्र की एएनएम, आशा, एवं संभ्रांत नागरिक, हितग्राही, एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र का समस्त स्टाफ ने अपनी सभागिता सुनिश्चित की/ अंत मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहभागियों का सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।
————