वीएमसी इसी महीने करने जा रहा है नेशनल इंसेंटिव टेस्ट, हो गया तारीखों का ऐलान
विद्यामंदिर इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट ( VINit ) 15 और 22 दिसंबर को कराया जाएगा
झांसी! जेईई मेन और एडवांस, नीट, बोर्ड एग्जाम व ओलंपियाड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए नामचीन विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) ने बहुप्रतीक्षित नेशनल इंसेंटिव टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट का मकसद क्लास 5 और क्लास 11 के बच्चों में साइंस और मैथ्स को लेकर ये चेतना पैदा करना है कि वो कितने वीक हैं और कितने मजबूत, उन्हें विषय की कितनी जानकारी और नेशनल स्टैंडिंग है इस साल ये एग्जाम 15 और 22 दिसंबर को रखे गए हैं जिसमें देशभर के छात्रों को शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. इस एग्जाम के जरिए छात्र सिर्फ इंसेंटिव और स्कॉलरशिप ही नहीं जीतते हैं बल्कि ये जेईई और नीट की कामयाबी का एक गेट-वे भी होता है VINit के तहत आयोजित यह परीक्षा छात्रों को अपने कौशल को साबित करने और बड़े पुरस्कार जीतने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को मेगा कैश इंसेंटिव, 100% तक स्कॉलरशिप, ऑनगोइंग क्लासेस के लिए रिवीजन सेशन, वीएमसी के संस्थापक और देश के प्रमुख फैकल्टी सदस्यों की मेंटरशिप, और वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किए गए फ्री प्रैक्टिस टेस्ट, मॉक बोर्ड टेस्ट और ई-स्टडी मटेरियल जैसे लाभ प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, यह परीक्षा वीएमसी के क्लासरूम या ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश का मौका भी प्रदान करती है साइंटिफिक और टेक्निकल नॉलेज का मजबूत फाउंडेशन तैयार करना और कंपटेटिव इंजीनियर व डॉक्टर तैयार करना विद्यामंदिर क्लासेस का पहला मकसद रहता है. वीएमसी इंटलेक्ट नेशनल इंसेंटिव टेस्ट (VINit) का टारगेट छात्रों को जल्दी शुरुआत का लाभ प्रदान करना है ताकि उन्हें क्वांटम लीप के मुश्किल लेवल को आसानी से अडैप्ट करने के लिए वक्त मिल सके. हमारे प्रोग्राम्स का ज़ोर छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स/बायोलॉजी के बेसिक कॉन्सेप्ट को मजबूत करना और उनकी एनालिटिकल स्किल्स और समानांतर थिंकिंग प्रोसेस को तेज करना है, ताकि वो बेसिक कॉन्सेप्ट के साथ कॉम्प्लेक्स और ट्रिकी समस्याओं को रचनात्मक रूप से हल करने में सक्षम करेगा।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।