झांसी महानगर:रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी को गोल्ड श्रेणी सहित कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया

Bobby Chawla

July 1, 2025

रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी को गोल्ड श्रेणी सहित कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया

मथुरा में आयोजित ज़ोनल रोटरी अवॉर्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी ने अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कई श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए। क्लब को “गोल्ड” श्रेणी में आरोग्यम प्रोजेक्ट के लिए तथा पर्यावरण और समुदाय विकास के क्षेत्र में क्लब अवार्ड्स प्राप्त हुए।

इसके साथ ही, क्लब के अध्यक्ष
डॉ. मयंक बंसल को गवर्नर नीरव निमेष जी के द्वारा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया, उन्होंने इसे पूरे क्लब के सदस्यों की मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान हम सभी झांसी रानी क्लब के सदस्यों की सामाजिक प्रतिबद्धता और सकारात्मक सोच की पहचान है। हम भविष्य में भी समाज सेवा के लिए इसी लगन से कार्य करते रहेंगे।”
ग्लोबल ग्रांट डेंटल प्रोजेक्ट के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया ..

रोटरी जिला महिला सदस्य प्रोत्साहन समिति की चेयरमैन रोटेरियन सजनीता परवार को भी उनकी सक्रिय भूमिका के लिए “भूषण सम्मान” से सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी से रो. यश चावला, रो. रोहित अग्रवाल एवं रो.राजू परवार भी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी लगातार समाज सेवा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रहा है और यह सम्मान उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share