
आज रोटरी क्लब ऑफ़ झांसी फोर्ट में शिक्षा उदय प्रोजेक्ट के अंतर्गत सनराइज पब्लिक स्कूल झांसी में 65 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग दिए

झांसी।आज रोटरी क्लब ऑफ झांसी फोर्ट द्वारा शिक्षा उदय प्रोजेक्ट के द्वारा स्कूल सनराइज पब्लिक स्कूल बडगांव गेट बाहर स्कूल में स्कूल के 65 बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया ।स्कूल बैग पाकर मासूम चेहरों पर खुशी और मुस्कान से झूम उठे बच्चे इस प्रोग्राम की शुरुवात रोटेरियन सचिव डॉ आलोक और हेमंत राठौर द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया और अंत में आभार रतन दीपक मसंदा द्वारा किया गया।सनराइज पब्लिक स्कूल के इस प्रोग्राम में
रत्न संजय शर्मा, रत्न संजय सिंह , रत्न एसके मिश्रा, रत्न विकास पांडे , Mrs अनुपमा मिश्र आदि उपस्थित रहे ।।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।