
दिनांक 03 अप्रैल 2025
जनपद में 743 उपभोक्ता योजना में नहीं ले रहे रुचि, आवेदन कर वेन्डर्स का चयन भी कर लिया पर नहीं लगवाया सोलर पैनल
जनपद अब तक 50000 लक्ष्य के सापेक्ष 2451 के यहां इंस्टॉल किए सोलर पैनल, मार्च 2027 तक किया जाना है लक्ष्य पूर्ण
पीएम सूर्यघर : मुफ़्त बिजली योजना अन्तर्गत वेन्डर्स पंजीकृत लाभार्थियों से संपर्क करते हुए सोलर पैनल लगाना सुनिश्चित करें :- सीडीओ
जनपद में पंजीकृत 33 वेंडर्स को 35-35 उपभोक्ताओं की दी सूची
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आच्छादित करने हेतु वेन्डर्स अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करें:- सीडीओ
वेन्डर्स नगरीय क्षेत्र के विभिन्न विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर योजना का लाभ लेने हेतु मोटिवेट करें
पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना में विद्युत विभाग से होने वाली समस्याएं को जल्द दूर करें:- जिलाधिकारी
शहरी क्षेत्र एवं निकायों पर करें फोकस, वेंडर्स डोर टू डोर दें योजना
झांसी।मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना कि समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए ताकि मार्च 2027 तक जनपद को आवंटित लक्ष्य पूरा किया जा सके।
उन्होंने योजना में प्रगति लाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने वेंडर्स को भी योजना में प्रगति लाए जाने हेतु संवेदनशील होकर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की जनपद में 1177 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने योजना अंतर्गत आवेदन कर दिया है परंतु उन्होंने अभी तक वेंडर्स का चयन नहीं किया है। ऐसे आवेदनकर्ताओं से वेन्डर्स सम्पर्क करते हुए सोलर स्थापित करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने पीएम सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं समीक्षा बैठक करते हुए कहा जनपद में 743 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने आवेदन करते हुए वेंडर्स का चयन भी कर लिया लेकिन अभी तक सोलर पैनल नहीं लगवाया है ऐसे उपभोक्ताओं से वेंडर्स व्यक्तिगत संम्पर्क करते हुए सोलर पैनल लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना मा0 प्रधान मंन्त्री जी की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं और यह एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत, घरों को बिजली स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी वह अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाएं।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने योजना की समीक्षा करते हुए अब तक की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को और बढ़ाए जाने हेतु विद्युत विभाग एवं पीओ नेडा को निर्देशित करते हुये कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए प्रयास करें किे अधिक से अधिक लोगों को योजना लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि। ऐसे गरीब उपभोक्ता कि सूची जो विद्युत बिल देने में असमर्थ हैं अथवा ऐसे उपभोक्ता जिनका विद्युत बिल अधिक आता है वेन्डर्स फ़ोन से सम्पर्क करते हुए योजना अंतर्गत उनका आवेदन कराएं ताकि उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाये। उन्होंने कहा नगर निकायों पर अधिक फोकस हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने लाइन लॉसेस वाले क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि बिजली चोरी को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में सोलर पैनल लगाए जाने कार्य में प्रगति लाने के लिए उन्होंने पंजीकृत उपभोक्ताओं की सूची वेंडर्स को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वेंडर्स को निर्देश दिए उपभोक्ताओं से संपर्क स्थापित करते हुए अधिक से अधिक योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की विभागीय अधिकारी जिनके स्वयं के आवास है अथवा अन्य व्यक्ति जिनके स्वयं के आवास है उन्हें भी योजना अंतर्गत आच्छादित करने हेतु आवेदन कराए जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना अधिकारी वैकल्पिक ऊर्जा वीरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद को 50 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक 2451 लाभार्थियों के यहां योजना अंतर्गत सौलर पैनल लगा दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि छत पर सौलर पैनल लगाना एकदीर्घकालिक निवेश है। 01 किलोवाट से 120 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है और 03 किलोवाट के सोलर पैनल से कुल सालाना बचत 07 रुपये प्रति यूनिट पर 30240 रुपये किया जा सकता है, हालांकि 03 किलोवाट पर लागत 02 लाख रुपये होता है और सब्सिडी 78000 रुपये दिया जाता है तो ऐसे में 01.2 लाख रुपये का लागत पड़ता।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य जनपद सहित देश भर में एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल लगाना है, जिससे हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जा सके। इस पहल में लोगों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी शामिल है और वित्तीय बोझ को कम करने के लिए भारी रियायती बैंक ऋण प्रदान किए जाते हैं।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण रमाकांत दीक्षित, अधिशासी अभियंता विद्युत रेनू वर्मा, उप प्रबन्धक अग्रणी बैंक भानु प्रताप सिंह, अटल जैन अटल एंटरप्राइजेज, जीतेंद्र सक्सेना, कल्याण सिंह सहित समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य वेंडर्स उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।