झांसी दिनांक 12 मई 2025
तथागत गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई
झांसी। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के संयोजन में तथागत गौतम बुद्ध की 2589 वीं जयंती संस्थान के शिविर कार्यालय में भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष कुंवर बहादुर आदिम की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अड़जरिया के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता कुंज बिहारी गुप्ता एवं प्रसिद्ध समाज सेवी पं० राकेश दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
समारोह में संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष हरगोविन्द कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बुद्ध जयंती की सभी को हार्दिक शुभकामनायें दीं, समारोह का संचालन राज्यमंत्री के निजी सचिव मिथलेश कुमार कुशवाहा ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ० जगदीश चित्रकार, पं० दीपक त्रिपाठी पत्रकार, घनश्याम परिहार, सुरेश अड़जरिया, एडवोकेट विशेष चंद्र पाठक, नृपेन्द्र स्वामी, सतेन्द्र पाल सिंह, डॉ० पप्पूराम सहाय, एडवोकेट कालका प्रसाद कुशवाहा, कु० रचना अहिरवार, वरिष्ठ पत्रकार बट्टा गुरू एड० जुगल त्रिपाठी सहित दर्जनों लोगों ने गौतम बुद्ध के सिद्धांतों पर चलकर विश्व में शांति की स्थापित करने की परिकल्पना की।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।
Share