सिरफिरे युवक ने मां को उतारा मौत के घाट, फावड़ा से किया हमला
झांसी। एरच थाना क्षेत्र के गोती गांव वालों को गाली गलौज कर हंगामा कर रहे सिरफिरे युवक को रोकना उसकी मां को महंगा पड़ गया। सिरफिरे ने मां की मारपीट करते हुए फावड़ा से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र के ग्राम गौती में आज सारेशम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी मां की पीट पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा कि हमलावर युवक पिंटू पाल सिरफिरा है, अक्सर गांव मोहल्ले के लोगों को गाली गलौज करता रहता था। आज शाम भी वह सभी को गाली गलौज कर रहा था। उसकी मां प्रेमा देवी ने उसे रोका तो वह आग बबूला हो गया और मां की मारपीट कर फावड़े से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही कर रही है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।