झांसी महानगर:भांजे ने मामा के साथ की धोखाधड़ी कर 16 लाख फाइनेंस करा रुपया हड़पे,किश्त नहीं करी जमा

भांजे ने मामा के साथ की धोखाधड़ी

18 माह से काट रहा चककर

पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

झांसी! एक कलयुगी भांजे ने ही अपने ही मामा के साथ धोखाधड़ी कर डाली, जिससे मामा बेहद परेशान है न्याय के लिए पुलिस से लेकर जिले के अधिकारियो के चक्कर लगा रहा है.
ललितपुर के अजीता पुरा निवासी शानू खान ने 2021 में एक ट्रक झाँसी निवासी योगेश राय से 18 लाख 65 हजार रूपये में खरीदा था, जिसमे साढ़े छह लाख रूपये नगद दिए थे, और 12 लाख रूपये अपने भांजे सोहेल के नाम फाइनेस कराया था, शानू खान का आरोप है उसके भान्जे ने धोखाधड़ी कर 16 लाख रूपये फाइनेस करा लिए,
अब उसका उसका भांजा किस्तें जमा नहीं कर रहा जिसके चलते वह काफी परेशान है
आज वह झाँसी पहुंचा जहां उसने जिलाधिकारी और सीपरी थाना पुलिस को शिकायत करते हुए कार्यवाई किए जाने की मांग की।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share