
राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी
दिनांकः09.03.2025
थाना जीआरपी कर्वी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग (बालक) को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा ।
झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज, के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी, के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी, के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जीआरपी कर्वी टीम द्वारा दिनांक 09.03.2025 को रेलवे स्टेशन कर्वी पर भ्रमण के दौरान पीएफ नं0 02/03 पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 03/25 धारा- 137(2) BNS से सम्बन्धित लापता बालक शिवम द्विवेदी पुत्र प्रमोद कुमार द्विवेदी उम्र 12 वर्ष नि0 कांशीराम कालोनी ब्लाक नं0- 19 कमरा नं0- 302 कोतवाली नगर बाँदा को समय करीब 15.00 बजे सकुशल बरामद किया गया । जिसने पूछताछ में बताया कि पिता जी द्वारा डांटने से नाराज होकर दिनांक- 01.02.25 को मैं ट्रेन से उतरकर भाग गया था तब से प्रयागराज में महाकुम्भ मेला रह रहा था आज यहां ट्रेन से आया था जिसके पश्चात बालक के पिता वादी मुकदमा श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी को जरिये दूरभाष बालक बरामद होने के सम्बन्ध मे सूचित किया गया। बाद कराकर मेडिकल परीक्षण बालक को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला बाल कल्याण समिति चित्रकूट के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी उ0नि0 अजय भदौरिया थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
2-हे0का0 मो0 अकरम थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
3- का0 अमित कुमार थाना जीआरपी कर्वी अनुभाग झाँसी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।